Pages

Saturday, January 23, 2010

किसी भी समय ग्राहक करा सकता है गैस बुकिंग | सूचना अधिकार कानून के तहत खुली गैस एजेसियों की मनमानी की पोल |



 एक सिलेंडर के उठाव के बाद अगले सिलेंडर की बुकिग के लिए २१ दिनों के अंतर  की बात गैस एजेसियों द्वारा ग्राहकों को टालने के लिए किया जाता है | कानूनन  गैस एजेसियों को ऐसा  करने का अधिकार नहीं है | गैस की बुकीग  सिलेंडर लेने के  साथ करवाई जा सकती है | गैस एजेसियों द्वारा  २१ दिनों में बुकिंग के दावे की पोल खोली सुचना के अधिकार कानून ने | इन्डियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पटना कार्यालय से एल पि जी गैस सिलेंडर के गोदाम एवं होम डिलेवरी के दर का ब्योरा भी मांगा गया था | पूरी जानकारी  गैस एजेसियों के मनमानी की पोल खोलने को काफी है| इडियन आयल के अधिकारी एस के सिन्हा के हस्ताक्षर के जरिए उपल्ब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार यदि गोदाम से कोई उपभोक्ता सीधे गोदाम से डिलेवरी लेता है तो उसे प्रति रिफिल  आढ़ रुपया छुट मिलेगी |  दी गए जानकारी में यह स्पष्ट उल्लेख है की रिफिल मिलने के बाद अगले रिफिल की बुकिंग के लिए कोई समय बाध्यता नहीं है |   गैस एजेसियों के कार्य अबधि के अन्दर ग्राहक किसी भी समय अपनी आवश्यकतानुसार अगले रिफिल के लिए बुकिंग कर सकता है |

No comments:

Post a Comment