Pages

Tuesday, May 11, 2010

KISHANGANJ - CHALO CHICKAN NECK -AT 17-12-2008

बांग्लादेश विश्व के उन सबसे बड़े देशों में है जो लगातार शरणार्थियों को पैदा कर रहे हैं। इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि भारत की 4096 किलोमीटर सीमा बांग्लादेश से सटी है। सामरिक  महत्व के  क्षेत्र किशनगंज में पिछले चार दशकों से  भारतीय क्षेत्रों में बांग्लादेश घुसपैठ जारी है। वोट बैंक की राजनीति ने नेताओं की आंख-कान एवं मुंह पर स्वार्थ की पट्टियां बांध दी है।    बांग्लादेश घुसपैठियों के जिले के अन्दर संरक्षक मौजूद है। जिसके कारण 1982 में दस हजार बांग्लादेशियों की पहचानने वाले पदाधिकारियों को यहां से स्थानांतरित कर दिया गया था। सता पते ही  जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी साध लेते है |   इस मामले में न तो सरकार की नीति ठीक है और न नीयत। फलत: घुसपैठ जो सत्तर के दशक में मात्र फुंसी के रूप में थी वहीं अब यह लाइलाज फोड़ा बन गयी है।