Pages

Thursday, August 18, 2011

आजादी के बाद से लेकर अब तक हुए प्रमुख घोटाले


                    आजादी के बाद से लेकर अब तक हुए प्रमुख घोटाले 

आजादी के बाद से लेकर अब तक हुए प्रमुख घोटाले-जिनमे से अधिकांश को हम भूल चुके हैं
    (1) 1948   जीप घोटाला,बी के कृष्ण मेनन | आज़ाद भारत का पहला घोटाला
    (2)1951   साइकिल घोटाला, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव फंसे
    (3)1956   बीएचयू फंड घोटाला, आज़ाद भारत का पहला शैक्षणिक घोटाला
    (4)1958   मूंध्रा घोटाला, फिरोज गांधी ने किया खुलासा, फंसे वित्त मंत्री
    (5)1963   आज़ाद भारत में मुख्यमंत्री पद के दुरुपयोग का पहला मामला, आरोप प्रताप सिंह कैरों (पंजाब) पर
    (6)1965   उड़ीसा के मुख्यमंत्री बीजू पटनायक पर अपनी ही कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप
    (7)1971   नागरवाला कांड. दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक शाखा से लाखों रुपये मांगने का            
                    मामला, इसमें इंदिरा गांधी का नाम भी उछल
    (8)1974 -  मारुति घोटाला (1974)  इंदिरा गांधी,संजय गांधी !
    (9) 1976   कुओ तेल घोटाला. आईओसी ने हांगकांग की फर्ज़ी कंपनी के साथ डील की,
    (10)1982- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ए आर अंतुले ने ट्रस्टो के नाम पर अवेध उगाही की| मुख्यमंत्री पद  
          से ए आर अंतुले को हटना   पडा |
    (11)1986 में बोफोर्स  घोटाला| स्वीडन की ए बी बोफोर्स कंपनी से 155 तोपें खरीदने का सौदा में 64 
          करोड़ रुपये की दलाली दी गई थी | क्वात्रोची और राजीव गांधी का नाम इसमें सामने आया. 
    (12)1989  सेंट किट्‌स धोखाधड़ी.   वी पी सिंह पर अवैध पैसा लेने का आरोप लगवाया गया .  
    (13) 1990 बिहार का चारा घोटाला. लालू प्रसाद यादव जब मुख्यमंत्री थे तो  950 करोड़ रुपए का यह 
          घोटाला सामने आया.   .
    (14) 1990 - अनंतनाग ट्रांसपोर्ट सब्सिडी स्कैम, चुरहट लाटरी स्कैम, एयरबस स्कैंडल 
    (15) 1992 - शेयर बाजार घोटाला- 4000 करोड़ रुपए के इस घोटाले में दलाल हर्षद मेहता ने इस मामले 
          में नरसिम्हाराव पर भी आरोप लगाया था, लेकिन अंत तक असली अपराधियों का नाम सामने नहीं 
          आ सका. हर्षद मेहता की मृत्यु जेल में रहने के दौरान ही हो गई
    (16)1995 प्रीफेंशियल अलॉटमेंट घोटाला 5000 करोड़
    (17)1992 - इन्डियन  बैंक घोटाला  
    (18)1992 -  सिक्योरिटी स्कैम  
    (19) लक्खू भाई पाठक केस. अचार व्यापारी लक्खू भाई पाठक ने नरसिम्हाराव और चंद्रा स्वामी पर 10 लाख रुपये रिश्वत लेने  का आरोप लगाया. लक्खू भाई पाठक इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय व्यापारी थे
    (20) 1996 दूरसंचार घोटाला -  सरकार को 1.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
    (21)1996 यूरिया घोटाला -  दो लाख टन यूरिया आयात करने के मामले में सरकार को 133 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. यह यूरिया कभी भारत तक पहुंच ही नहीं पाई.
    (22) हवाला घोटाला - 1991 में सीबीआई  छापे में एस के जैन की डायरी बरामद हुई. इस घोटाले में 18 मिलियन डॉलर घूस के रूप में देने का मामला सामने आया, जो कि बड़े-बड़े राजनेताओं को दी गई थी. आरोपियों में से एक लालकृष्ण आडवाणी भी थे, जो उस समय नेता विपक्ष थे.
    (23)1993 - सांसद घुस काण्ड  नरसिम्हाराव के समय झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद  को 30-30 लाख रुपये दिए गए, ताकि  नरसिम्हाराव की सरकार को समर्थन देकर बचाया जा सके. यह घटना 1993 की है. इस मामले में शिबू सोरेन को जेल भी जाना पड़ा. 
    (24)चीनी घोटाला - 1994 में खाद्य आपूर्ति मंत्री कल्पनाथ राय ने बा़जार भाव से भी महंगी दर पर चीनी आयात का फैसला लिया. यानी चीनी घोटाला. इस कारण सरकार को 650 करोड़ रुपये का चूना लगा. अंतत: उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा. उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा
    (25)1995 जूता घोटाला. सोहिन दया नामक एक व्यापारी ने मेट्रो शूज के रफीक तेजानी और मिलानो शूज के किशोर सिगनापुरकर के साथ मिलकर कई सारी फर्जी चमड़ा कोऑपरेटिव सोसाइटियां बनाईं और सरकारी धन लूटा.
    (26)1995 मेघालय फॉरेस्ट घोटाला 300 करोड़
    (27)1995 कॉबलर घोटाला 1000 करोड़
    (28)1995 यूगोस्लेव दिनार घोटाला (हवाला) 400 करोड़
    (29)1995 वीरेंद्र रस्तोगी (कस्टम व कर घोटाला) 43 करोड़
    (30)1997 बिहार भूमि घोटाला 400 करोड़
    (31)1997 एसएनसी पॉवर प्रोजेक्ट घोटाला 374 करोड
     (32)तहलका के स्टिंग ऑपरेशन ने यह खुलासा किया कि कैसे कुछ वरिष्ठ नेता रक्षा समझौते में गड़बड़ी करते हैं.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए लोगों ने टेलीविजन और अ़खबारों में देखा. इस घोटाले में तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज और भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का नाम भी सामने आया. इस मामले में अटल बिहारी वाजपेयी ने जॉर्ज फर्नांडीज का इस्ती़फा मंजूर करने से इंकार कर दिया. हालांकि बाद में जॉर्ज ने इस्ती़फा दे दिया. 
    (33)2000 - मैच फिक्सिंग के लिए  याद कीजिए. जेंटलमैन स्पोट्‌र्स यानी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का धब्बा पहली बार भारतीय खिलाड़ियों पर लगा. इसमें प्रमुख रूप से अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा का नाम सामने आया. अजय शर्मा और अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा तो जडेजा और मनोज प्रभाकर पर पांच साल का प्रतिबंध
    (34)1998 उदय गोयल(कृषि उपज निवेश) घोटाला 210 करोड़
    (35)1998 टीक प्लांटेशन घोटाला 8000 करोड़(25)1999 - ताबूत घोटाला 
     (36)2001 केतन पारिख (प्रतिभूति घोटाला) 1000 करोड़2001 दिनेश डालमिया शेयर घोटाला 595 करोड़
    (37)2002 संजय अग्रवाल(गृह निवेश) घोटाला 600 करोड़
    (38)2002 कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज घोटाला 120 करोड़
    (39)बराक मिसाइल रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का एक और नमूना बराक मिसाइल की खरीदारी में देखने को मिला. इसे इज़रायल से खरीदा जाना था, जिसकी क़ीमत लगभग 270 मिलियन डॉलर थी. इस सौदे पर डीआरडीपी के तत्कालीन अध्यक्ष ए पी जे अब्दुल कलाम ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी. फिर भी यह सौदा हुआ. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई. एफआईआर में समता पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष आर के जैन की गिरफ्तारी भी हुई. जॉर्ज फर्नांडीस, जया जेटली और नौसेना के एक पूर्व अधिकारी सुरेश नंदा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हुई. 

    (40)2001 यूटीआई घोटाला. 48 हजार करोड़ रुपये का यह घोटाला पूर्व यूटीआई चेयरमैन पी एस सुब्रमण्यम और दो निदेशकों एम एम कपूर और एस के बासु ने मिलकर किया. ये सभी गिरफ्तार हुए, लेकिन सज़ा किसी को नहीं मिली.
    (41)2003  20000 करोड़ स्टांप पेपर घोटाला जब सामने आया था, तब इसे सबसे बड़े घोटाले का ताज मिला था. इसके पीछे अब्दुल करीम तेलगी को मास्टर माइंड बताया गया. इस मामले में उच्च पुलिस अधिकारी से लेकर राजनेता तक शामिल थे. तेलगी की गिरफ्तारी तो ज़रूर हुई, लेकिन इस घोटाले के कुछ और अहम खिलाड़ी साफ बच निकलने में अब तक कामयाब हैं.
    (42)2005 बिहार बाढ़ आपदा राहत घोटाला 17 करोड़
    (43)2005 स्कॉर्पियन पनडुब्बी घोटाला 18,978 करोड़
    (44)तेल के बदले अनाज. वोल्कर रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आई कि तत्कालीन विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपने बेटे को तेल का ठेका दिलाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. उन्हें इस्ती़फा देना पड़ा, हालांकि सरकार ने उन्हें बिना विभाग का मंत्री बनाए रखा. 
    (45)2006 पंजाब सिटी सेंटर प्रोजेक्ट घोटाला 1500 करोड़
    (46)सत्यम घोटाला. कार्पोरेट जगत का शायद सबसे बड़ा घोटाला. 14 हज़ार करोड़ रुपये के इस घोटाले में सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के मालिक राम लिंग राजू का नाम आया. राजू ने इस्ती़फा दिया और वह अभी भी जेल में हैं. मुकदमा चल रहा है
    (47)2008 हसन अली (टैक्स व हवाला ) 39,120 करोड़
    (48)2008 स्विस बैंक में मौजूद काला धन 210000 करोड़
    (49)2008 स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र घोटाला 95 करोड़
    (50)2008 सैन्य राशन घोटाला 5000 करो
    (51)2009 झारखंड खदान घोटाला 4000 करोड़ - झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने. 4 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा की काली कमाई की कोड़ा ने. बाद में इन पैसों को विदेश भेजकर जमा किया और विदेशों में निवेश किया. इस मामले में केस दर्ज हुआ. कोड़ा फिलहाल जेल में हैं. जांच चल रही है.
     (52)2009 चावल निर्यात घोटाला 2500 करोड़
    (53)2009 उड़ीसा खदान घोटाला 7000 करोड़
    (54)2009 झारखंड मेडिकल उपकरण घोटाला 130 करोड़
    (55)कैश फॉर वोट स्कैंडल (2003)
    (56) 2010 - राष्ट्रमंडल खेल घोटाला. हजारों करोड़ रुपये का घोटाला, जिसमें अधिकारी से लेकर नेता तक शामिल थे. सीवीसी ने अपनी जांच में कहा कि अनियमितताएं हुईं. फिलहाल सुरेश कलमाडी को राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. सीबीआई जांच कर रही है. कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया 
    (57)2010  आदर्श घोटाला. आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी (लि.) ने ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कोलाबा के आवासीय क्षेत्र नेवी नगर और रक्षा प्रतिष्ठान के आसपास इमारत का निर्माण किया. यह योजना कारगिल युद्ध में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों के लिए बनाई गई थी, जबकि इसके फ्लैट्‌स 80 फीसदी असैनिक नागरिकों को आवंटित किए गए. इस कारनामे में सेना के शीर्ष अधिकारी तक शामिल थे. सेना के दोषी अधिकारियों के खिला़फ कार्रवाई होनी बाकी है. मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से इस्ती़फा ले लिया गया.

    (58) 2003 - ताज कॉरिडोर. 175 करोड़ रुपये के इस घोटाले में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर लगातार तलवार लटकी रही और अब भी लटकी हुई है. 

    (59)2011 - २ जी स्पेक्ट्रम घोटाला -  2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये का है।2 जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए बोली लगाने के दौरान अनियमितताओं के आरोपों के बाद   दूरसंचार मंत्री ए राजा की विदाई एवं गिरफ्तारी , उच्च स्तरीय नाटक में  बड़ो पर धांधली का आरोप | 

    (60) 2011 - रेलवे के तत्‍काल रिजर्वेशन में घोटाला

    (61) 2011 -  कोयला घोटाला करीब चालीस लाख करोड़ का है। यानी टूजी घोटाले से पच्चीस गुना   

                           बड़ा घोटाला।  


    (62)आईपीएल घोटाला - आईपीएल में 1200 से 1500 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात कही जा रही है।